चामुंडा माता मंदिर खंडेला घूमने की जगह, Chamunda Mata Temple Khandela Places to Visit and History
खंडेला नगरी अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ धार्मिक विरासतों के लिए भी जानी जाती है. इन्हीं धार्मिक विरासतों में शामिल है चामुण्डा माता का मंदिर. यह मंदिर खंडेला की पहाड़ियों में स्थित है.
चामुण्डा माता कई समाजों की कुलदेवी के रूप में पूजी जाती है. चामुण्डा माता का मंदिर भारतवर्ष में फैले लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. लोग यहाँ पर अपनी आराध्या देवी के दर्शनों के साथ-साथ जात जडूले के लिए आते रहते हैं.
Location of Chamunda Mata Mandir
माताजी का यह मंदिर खंडेला कस्बे की पश्चिम दिशा में चारोड़ा धाम से आगे स्थित एक पहाड़ी पर स्थित है. पहाड़ी के ऊपर मंदिर तक जाने के लिए एक पथरीली सड़क बनी हुई है.
पहाड़ी पर ऊपर जाने पर मंदिर दिखाई देता है. मंदिर के आसपास बंदरों की बहुतायत है. मुख्य गर्भगृह के सामने बड़ा हॉल बना हुआ है जिसे सभामंड़प कहा जा सकता है. गर्भगृह में चार देवियाँ विराजित है.
Scenic view of Khandela
मंदिर के बाहर से पूरा खंडेला कस्बा दिखाई देता है. यहाँ से देखने पर खंडेला नगरी का एक अलग ही रूप दिखाई देता है जिसे शब्दों में बता पाना काफी मुश्किल है.
History and story of chamunda mata mandir
मंदिर के इतिहास के सम्बन्ध में अगर बात की जाए तो पता चलता है कि आज से लगभग पाँच सौ वर्ष पहले तक यह मंदिर खंडेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में ही स्थित था.
एक रोज पुजारी को स्वप्न में माताजी के दर्शन हुए और उन्होंने मंदिर को सामने की पहाड़ी पर स्थापित करने के लिए कहा. पुजारी ने माताजी की बात को मानकर वर्तमान स्थान पर माताजी का मंदिर स्थापित किया.
इस प्रकार लगभग पाँच सौ वर्ष पूर्व यह मंदिर अपने मूल स्थान से यहाँ पहाड़ी पर पुनर्स्थापित हुआ. पहले यह मंदिर आकार में छोटा हुआ करता था परन्तु अब इसका जीर्णोद्धार होने से यह विस्तृत रूप लेता जा रहा है.
नवरात्रि के समय यहाँ पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठी होने लग जाती है. इन श्रद्धालुओं में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत से आने वाले श्रद्धालु भी शामिल होते हैं.
कहते हैं कि जो भी कोई सच्चे मन से यहाँ आता है उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है. अगर आप धार्मिक होने के साथ-साथ घूमने के भी शौकीन हैं तो आपको यह जगह अवश्य देखनी चाहिए.
Also Watch Video below
Written By
Rachit Sharma {BA English (Honours), University of Rajasthan}
Disclaimer
आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं और इस में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. लेख की कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Khatu.org के नहीं हैं. आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Khatu.org उत्तरदायी नहीं है.
आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. अगर आलेख में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी गई है तो वह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.