खाटू मेले में कहाँ रखें जूते-चप्पल?, Where to keep shoes and slippers in Khatu Mela?

Where to keep shoes and slippers in Khatu Mela

खाटू लक्खी मेले में पूरे भारत से लाखों की संख्या में श्याम भक्त बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं. वर्ष में एक बार फाल्गुन के महीने में भरने वाले मेले का सभी श्याम भक्तों को बड़ी बेसब्री से इन्तजार रहता है.

जैसा कि हम सभी को पता है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर प्रवेश करने से पहले हम अपने जूते चप्पलों को उतार देते हैं और फिर इसमें प्रवेश करते हैं. खाटू में भी बाबा श्याम के मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले यही सब करना पड़ता है.

खाटूश्यामजी में कहाँ रखें जूते-चप्पल?, Where to keep shoes and slippers in Khatushyamji?

इस बार नई दर्शन व्यवस्था और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने खाटू कस्बे सहित मंदिर परिसर के आस-पास कई जगह नए जूते चप्पल-स्टेंडस की व्यवस्था की है.

सीकर जिला प्रशासन ने सभी श्याम भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने जूते चप्पलों को डोरी से बाँधकर इन स्टैंड्स पर रखें ताकि ये अलग-अलग नहीं हो और लौटने पर सही सलामत वापस मिल जाए।

इसके साथ ही रींगस से खाटू जाने वाले पदयात्रियों के जूते चप्पलों को रखने की व्यवस्था रींगस फ्लाईओवर के पास में की गई है. सभी भक्त अपने जूते चप्पलों को पदयात्रा करने से पहले किसी डोरी या रस्सी से बाँधकर इस जगह पर रख सकते हैं.

रींगस से खाटू निशान लेकर जाने वाले पदयात्रियों को सलाह दी गई है कि ये लोग रात के समय पैदल पथ के अलावा किसी भी दूसरे रास्ते से पैदल यात्रा ना करें ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके.

दिव्यांगों और वृद्धजनों के दर्शनों लिए नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था, Arrangement of free online registration for divyangs and old people

इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए एक नई शुरुआत करते हुए इन लोगों को बाबा श्याम के सुगम दर्शन करवाने के लिए मंदिर के गेट पर गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है.

जैसा कि आपको पता ही है कि इस बार बाबा श्याम मेले में दिव्यांगों और वृद्धजनों के दर्शनों लिए नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है जिस पर दर्शन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके लिए हमने पहले ही एक वीडियो के माध्यम से बता दिया है. आप डिस्क्रिप्शन बॉक्स में उसका लिंक देख सकते हैं.

उम्मीद है हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से आप लोग जरूर फायदा उठाएंगे।

जय श्री श्याम

Watch Video of Where to keep shoes and slippers in Khatu Mela?

Watch Video Where to keep shoes and slippers in Khatu Mela

Some Points

Other Articles

खाटू श्यामजी के ये मंत्र आपका जीवन बदल देंगे, These Mantras of Khatu Shyamji will change your life
बाबा श्याम का सबसे प्रिय भोग प्रसाद क्या है?, What is the most favorite Bhog Prasad of Baba Shyam?
सभी इच्छाएँ पूरी करता है बाबा श्याम का बागा, ऐसे करें धारण, Baba Shyam Baga fulfills all wishes

Author

Uma Vyas {MA (Education), MA (Public Administration), MA (Political Science), MA (History), BEd}

Disclaimer

The information in the article may have been taken from various online and offline sources whose accuracy and reliability are not guaranteed.

This information has been given only for informative purpose, so readers should take it only as information. Apart from this, the responsibility of any use of it will be of the user himself.

None of the information, facts or views expressed in the article are of Khatu.org. Khatu.org is not responsible for the accuracy, completeness, practicality or truthfulness of any information provided in the article.

Connect With Khatu on Social Media

Subscribe Our Travel Guide YouTube Channel
Subscribe Our Khatu Darshan YouTube Channel
Follow Us on Facebook
Follow Us on Twitter
Follow Us on Instagram

Advertisement