खाटूश्यामजी में लग गई निषेधाज्ञा, रखें इन बातों का ध्यान, Section 144 imposed in Khatushyamji

85 दिनों के बाद बाबा श्याम का मंदिर दुबारा खुल गया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर मे दर्शनों के लिए नियमों मे कुछ बदलाव किए हैं.

अगर आप बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे हैं तो आपको बेवजह होने वाली परेशानियों से बचने के लिए इन सभी बदलावों को ध्यान मे रखना चाहिए.

चौबीसों घंटे दर्शन देंगे बाबा श्याम, Baba Shyam will give darshan round the clock

जैसा कि आपको पता ही है कि 22 फरवरी से बाबा का लक्खी मेला शुरू होगा जो 4 मार्च तक चलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लक्खी मेले तक बाबा श्याम चौबीसों घंटे दर्शन देंगे यानि आप मंदिर मे कभी भी जाएंगे तो दर्शन हो जाएंगे.

एक खास बात यह है कि वीवीआइपी व्यवस्था को अब बंद कर दिया गया है. गर्भगृह के सबसे नजदीक यानि 10 फीट की दूरी से पहली लाइन मे सिर्फ वीआईपी और दिव्यांग श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे.

गर्भगृह के दरवाजे पर 3 फीट का ग्लास लगाया गया है. साथ ही कोई भी श्रद्धालु पुष्प माला और प्रसाद नहीं चढ़ा पाएगा. श्रद्धालुओं को बिना रुके, चलते हुए ही दर्शन करना होगा.

पहले 75 फीट मेला ग्राउन्ड को जिग जैग के रूप मे पार करने मे 600 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी और इसमे लगभग 20 मिनट का समय लग जाया करता था.

अब जिग जैग की जगह सीधी लाइन होने की वजह दूरी कम हो गई है जिस वजह से अब यह दूरी दस मिनट से भी कम समय मे पूरी हो जाएगी.

मंदिर मे गर्भगृह के सामने का कन्स्ट्रक्शन हटाकर बड़ा हॉल बना दिया गया है जिसमे 10 लाइनों के जरिये श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे. इन लाइनों मे ढाई फीट का स्लोप भी दिया गया है जिसकी वजह से पीछे वाली लाइनों के श्रद्धालुओं को भी आसानी से बाबा के दर्शन हो पाएंगे.

धारा 144 के बारे में विवरण, Details about Section 144 

फाल्गुनी लक्खी मेले को ध्यान मे रखते हुए दाँतारामगढ़ की उपखंड मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा ने मंगलवार सुबह से पाँच मार्च तक के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. निषेधाज्ञा का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

निषेधाज्ञा की सबसे मुख्य बात यह है कि अब श्याम बाबा के चढ़ावे में किसी भी प्रकार के काँटेदार फूल व काँच की शीशियों में इत्र पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही डीजे बजाने, अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग व प्रदर्शन करने पर भी पाबंदी रहेगी.

गौरतलब है कि सीकर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर अमित यादव ने एक आदेश जारी कर खाटूश्यामजी में आयोजित होने वाले श्री श्याम बाबा लक्खी मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं मेले के सुगम संचालन के लिए प्रतिभा, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ को तुरन्त प्रभाव से मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

Source - Dainik Bhaskar, Sikar Edition, 7 February 2023

Also Watch Video below

{youtube}2TpbyTu8YbE{/youtube}

Disclaimer

आलेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. लेख की कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Khatu.org के नहीं हैं.

आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Khatu.org उत्तरदायी नहीं है. आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.

Connect With Us on YouTube

Travel Guide
Khatu Blog
Khatu Darshan

Advertisement