खाटू में दर्शन के लिए शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग, इस खबर में खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए शुरू होने वाली ऑनलाइन बुकिंग के बारे में बताया गया है।

Khatu Me Darshan Ke Liye Shuru Hogi Online Booking

खाटू में व्यवस्थाओं को और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए सीकर जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव की अध्यक्षता मीटिंग हुई जिसमे कुछ अहम सुझाओं पर सहमति बनी।

मीटिंग में चर्चित दर्शन, रोड लाइट, निशान, फुटपाथ और सड़क से सम्बंधित ये सुझाव जब भी लागू होंगे, तब हमें व्यवस्थाओं में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

मुख्य रूप से जो बदलाव देखने को मिलेंगे, उनमे से कुछ इस प्रकार है:

ऑनलाइन बुकिंग से पहली लाइन में होंगे बाबा श्याम के दर्शन

मंदिर में दर्शन के लिए 16 लाइन बनाई गई है जिसमे से पहली लाइन दिव्यांगों, बुजुर्गों और तत्काल दर्शन करने वालों के लिए रिजर्व की जाएगी।

तत्काल दर्शन करने वालों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी होगी। इसके लिए मंदिर कमेटी कुछ चार्ज रख सकती है। इन श्रद्धालुओं को प्रसाद का पैकेट भी दिया जायेगा।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का सिस्टम मंदिर कमिटी को डवलप करना होगा। बुकिंग से मिलने वाला पैसा खाटू में विकास कार्यों पर खर्च होगा।

नहीं ले जा सकेंगे 10 फीट से ऊँचे निशान

श्रद्धालुओं के निशान रखने के लिए एक स्थाई निशान स्टोरेज सेंटर बनाया जायेगा। साथ ही निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशान की अधिकतम ऊँचाई 10 तय की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

नए फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट्स

खाटू से रींगस तक स्ट्रीट लाइट लगेंगी जिससे रात के समय पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। इसके साथ ही मंढा मोड़ तक फुटपाथ भी बनाया जायेगा।

धर्मशालाओं का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन

धर्मशालाओं में रुकने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को हो सके इसके लिए धर्मशालाओं में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर डाली जाएगी।

इसके साथ ही स्थाई जूताघर, नए पार्किंग स्थल आदि पर भी चर्चा हुई। अब अगली रिव्यु मीटिंग दो महीने बाद होगी।

खाटू श्याम मंदिर का वीडियो देखें

Watch Khatu Shyam Mandir Video

कुछ बिंदु

अन्य लेख

खाटू श्यामजी के ये मंत्र आपका जीवन बदल देंगे, These Mantras of Khatu Shyamji will change your life
बाबा श्याम का सबसे प्रिय भोग प्रसाद क्या है?, What is the most favorite Bhog Prasad of Baba Shyam?
सभी इच्छाएँ पूरी करता है बाबा श्याम का बागा, ऐसे करें धारण, Baba Shyam Baga fulfills all wishes

लेखक

उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}

अस्वीकरण

लेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता और विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है।

यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।

लेख में व्यक्त कोई भी जानकारी, तथ्य या विचार Khatu.org के नहीं हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, व्यावहारिकता या सत्यता के लिए Khatu.org जिम्मेदार नहीं है।

सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
फेसबुक पर हमें फॉलो करें
ट्विटर पर हमें फॉलो करें
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें

Advertisement