खाटू मेले में जाने वाले इन बातों का रखें ध्यान, Keep these things in mind while going to Khatu fair

बाबा श्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियाँ जोर शोर से जारी है। मंदिर मे दर्शन, जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार होंगे।

इस बार मंदिर की सजावट मे नई थीम का उपयोग किया जाएगा। बाबा के दरबार को स्वचालित लाइट्स से सजाया जाएगा। मुख्य द्वार पर 65 फीट ऊँचे इलेक्ट्रिक बोर्ड पर रंगीन लाइट्स से तीन बाण युक्त धनुष की आकृति बनाई जाएगी।

मंदिर परिसर मे 200 से ज्यादा खंभों पर भजनों के साथ बाबा के जयकारे गूँजेंगे। इन खंभों से मधूर स्वर लहरियाँ भी निकलेगी जिनको सुनकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

खाटू लक्खी मेले में ये हुए हैं महत्वपूर्ण बदलाव, Important changes in Khatu Lakhi fair

लक्खी मेले मे भंडारे लगाने की अनुमति मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी होगी। साथ ही मेले मे अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ व्यवस्था संभालने वाले व्यक्तियों के ड्यूटी मेला पास भी मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी होंगे। मंदिर कमेटी अपने लेवल पर कोई पास जारी नहीं करेगी।

मंदिर मे दर्शनों के लिए वीआईपी व्यवस्था खत्म हो चुकी है। श्रद्धालु इस बात का ध्यान रखें कि मंदिर मे दर्शन बड़ी आसानी से हो रहे हैं इसलिए किसी भी प्रकार के वीआईपी दर्शनों के चक्कर मे नहीं पड़ें।

नई दर्शन व्यवस्था के अनुसार, अब दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए जिग-जैग को हटाकर 14 लंबी लाइन बनाई गई है। इनमें चार लाइन पुराने रास्तों से और बाकी 10 लाइन, नए रास्तों से सीधा मंदिर मे प्रवेश करेगी।

इसके साथ ही ढाई फीट का स्लोप होने की वजह से श्रद्धालुओं को चलते हुए भी दर्शन होंगे। मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे पर एक पारदर्शी शीशा लगाया गया है। श्रद्धालुओं को अब इस शीशे के बाहर से बाबा के दर्शन करने होंगे।

मंदिर चौक के बाहर कॉर्नर पर पूछताछ केंद्र बनाया गया है, जिससे श्रद्धालु मंदिर और दर्शनों के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ले पाएंगे। होटलों और धर्मशालाओं में रुकने वालों को भी प्रशासन की गाइड लाइन के हिसाब से ही भजन करने होंगे।

लक्खी मेले मे डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। भक्त लोग मंदिर तक निशान लेकर नहीं जा पाएंगे। इन्हे लखदातार मैदान के पास ही रखना होगा।

मेला क्षेत्र मे लगभग 500 मोबाईल टॉइलेट की व्यवस्था रहेगी। साथ ही रूट चार्ट के साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीमों का गठन होगा और 24 घंटे मेडिकल स्टाफ उपलब्ध होगा।

22 फरवरी से शुरू होने जा रहे खाटू मेले की सुरक्षा व्यवस्था मे लगभग 4000 पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 1000 स्वयंसेवक और लगभग 1000 से ज्यादा प्राइवेट गार्ड लगेंगे। साथ ही व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के लिए ड्रोन कैमरों से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी।

Disclaimer

आलेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. लेख की कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Khatu.org के नहीं हैं.

आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Khatu.org उत्तरदायी नहीं है. आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.

Connect With Us on YouTube

Travel Guide
Khatu Blog
Khatu Darshan

Advertisement