खाटू श्याम दर्शन के लिए इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, Important Points for Khatu Shyam Darshan

लंबे इंतजार के बाद आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी श्याम प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही बाबा श्याम का मंदिर आम दर्शनों के लिए खुलने की सूचना श्याम प्रेमियों के कानों मे पहुँची, वैसे ही श्याम भक्तों मे खुशी की लहर दौड़ गई.

खुशी का आलम ये है कि मंदिर के खुलने की सूचना सुनकर अनेक श्याम भक्तों की आँखे छलक आई. बाबा के दर्शनों के लिए तरसती इन आँखों का छलकना वाजिब भी है, क्योंकि 85 दिनों से मंदिर बंद है.

भक्तों ने अपने आराध्य के दीदार के लिए इतना लंबा इंतजार किया है. आपको बात दें कि खाटू श्याम मंदिर 13 नवंबर 2022 से दर्शनों के लिए बंद है.

इस वजह से बंद था श्री श्याम मंदिर, Shree Shyam Mandir was closed for this reason

मंदिर बंद करने की वजह, मंदिर का रिनोवेशन और श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों को सुगम बनाना है. इस कार्य के लिए  मंदिर तक पहुँचने के रास्तों को चौड़ा करने के साथ-साथ मंदिर के एंट्री और एक्जिट गेट्स की संख्या बढ़ाई गई है.

Also Read 22 फरवरी से भरेगा खाटू का फाल्गुन लक्खी मेला, Khatu Falgun Lakhi fair will be held from February 22

गौरतलब है कि मंदिर बंद होने से पहले, मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच जाने की वजह से एक दुर्घटना घट गई थी, जिसमें 3 महिला श्रद्धालुओं की डेथ हो गई थी. दुबारा इस प्रकार का हादसा नहीं हो इस कारण से मंदिर को रिनोवैशन के लिए बंद कर दिया गया था.

श्याम मंदिर दर्शनों के लिए कब खुल रहा है?, When is Shyam Mandir opening for darshan?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा श्याम के मंदिर के कपाट आम श्याम भक्तों के दर्शनों के लिए, आज यानि सोमवार शाम 4:15 बजे से खोल दिए जाएंगे.

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी श्याम भक्तों को सूचित करते हुए बाबा श्याम का मंदिर दर्शनों के लिए खुलने की सूचना अपनी लेटर हेड पर जारी की है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह के हस्ताक्षरों से जारी हुई आम सूचना मे कहा गया है कि 13 नवंबर से बंद श्री श्याम मंदिर को 6 फरवरी 2023 को साँय 4:15 बजे से आम दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा.

85 दिनों से बंद मंदिर मे दर्शनों के लिए ये हुए बदलाव, These changes were made in the temple during 85 days

मंदिर मे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन आसान बनाने के लिए ये बदलाव हुए हैं.

1. नई दर्शन व्यवस्था के अनुसार, अब दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए जिग-जैग को हटाकर 14 लंबी लाइन बनाई गई है. इनमें चार लाइन पुराने रास्तों से और बाकी 10 लाइन, नए रास्तों से सीधा मंदिर मे प्रवेश करेगी. इसके साथ ही ढाई फीट का स्लोप होने की वजह से श्रद्धालुओं को चलते हुए भी दर्शन होंगे.

2. श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव को ध्यान मे रखते हुए 8 अलग निकासी मार्ग तैयार किए गए हैं. इन मार्गों के तैयार होने की वजह से अब गर्भगृह के सामने भीड़ जमा नहीं होगी.

3. महिला श्याम कुंड से शनि मंदिर तक 300 फीट रास्ते को 15 फीट से बढ़ाकर 30 फीट चौड़ा किया गया है. इसकी वजह से रथ यात्रा और भक्तों के आवागमन मे सुगमता होगी.

4. मंदिर चौक के बाहर कॉर्नर पर पूछताछ केंद्र बनाया गया है, जिससे श्रद्धालु मंदिर और दर्शनों के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ले पाएंगे.

5. पार्किंग स्थल से चौमू पुरोहितान तक के रास्ते को 40 फीट चौड़ा किया गया है, जिससे पार्किंग में आने जाने वाले वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम नहीं होगा.

6. पदयात्रियों को अपने निशान, मेला ग्राउन्ड से पहले ही तय स्थान पर रखने होंगे. प्रशासन ने निशान रखने की अलग से व्यवस्था की गई है.

7. मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे पर एक पारदर्शी शीशा लगाया गया है. श्रद्धालुओं को अब इस शीशे के बाहर से बाबा के दर्शन करने होंगे.

तो ये कुछ महत्वपूर्ण बदलाव थे. कुछ बदलाव अभी तक भी पूरे नहीं हुए हैं, उम्मीद है कि वो लक्खी मेले से पहले पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही प्रशासन ने मंदिर खोलने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तिरुपति मंदिर मे भेजा था.

यह टीम तिरुपति मंदिर से लौट आई है, जब इस टीम की रिपोर्ट आएगी तब उसे रिव्यू करने के बाद मंदिर मे दर्शनों के लिए तिरुपति मंदिर की तरह नई दर्शन व्यवस्था शुरू की जाएगी.

मंदिर में दर्शनों के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Online registration will have to be done for darshan in the temple

प्राप्त सूचना के अनुसार जल्द ही मंदिर मे दर्शनों की प्रक्रिया मे बदलाव किया जाएगा. इस नई प्रक्रिया के तहत, सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर की अधिकृत वेबसाईट पर बुकिंग करवानी होगी.

बिना रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण के, कोई भी श्रद्धालु मंदिर मे दर्शन नहीं कर पाएगा. यानि मंदिर मे दर्शन के लिए एडवांस्ड बुकिंग होना जरूरी होगा.

22 फरवरी से भरेगा खाटू का फाल्गुन लक्खी मेला, Khatu's Falgun Lakhi fair will be held from February 22

इस महीने मे एक खास बात और होने वाली है और वो खास बात है खाटू का लक्खी फाल्गुन मेला. इस वर्ष यानि 2023 मे श्याम की खाटू नगरी मे बाबा का लक्खी मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक भरेगा.

इस बार ग्यारह दिनों तक भरने वाले वार्षिक लक्खी मेले के लिए मंदिर कमेटी ने तैयारियाँ शुरू कर दी है. मेले मे इस बार 20 लाख से ज्यादा श्याम भक्तों के आने की उम्मीद है.

मेले की सारी व्यवस्थाओं को प्रशासन के सहयोग से श्री श्याम मंदिर कमेटी संभालेगी. इन व्यवस्थाओं के अंतर्गत मेले के दौरान भक्तों के भोजन, विश्राम, ठहरने और दर्शन करने के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग आदि शामिल है.

मेले के लिए चारण मैदान मे 10 बीघा का जिग जैग बनाया जा रहा है, जिसमे श्रद्धालुओं को 5 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर मंदिर तक आना होगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था लिए 300 सीसीटीवी केमरों के साथ लगभग 4000 गार्ड्स तैनात किए जाएंगे.

बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आने वाले सभी श्याम प्रेमियों को खाटू नगरी मे आने से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि बेवजह होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.

जय श्री श्याम

Also Watch Video below

{youtube}LolW-AFnOsc{/youtube}

Disclaimer

आलेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. लेख की कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Khatu.org के नहीं हैं.

आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Khatu.org उत्तरदायी नहीं है. आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.

Connect With Us on YouTube

Travel Guide
Khatu Blog
Khatu Darshan

Advertisement