श्याम मंदिर पर साल भर लहराता है सूरजगढ़ का निशान, Surajgarh Nishan waves whole year on Shyam Mandir

मंदिर के शिखर पर झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ का निशान साल भर लहराता रहता है. मंदिर पर सूरजगढ़ का निशान लहराने के पीछे एक किवदंती है.

Surajgarh Nishan Story

सूरजगढ़ से निकलने वाली यह निशान पदयात्रा विक्रम संवत 1752 यानि 1695 ईस्वी में अमरचंद भोजराजका परिवार ने की थी.

बताया जाता है कि उस समय बाबा श्याम के मंदिर पर ताला लगा दिया गया था, तब श्याम भक्तों में मंदिर पर अपना निशान चढाने की होड़ मच गई थी. तब इस बात पर सहमति बनी कि जो श्याम भक्त मंदिर के बंद ताले को मोरछड़ी से खोलेगा, उसी का निशान शिखर पर चढ़ेगा.

Surajgarh Nishan relation with Morchhadi

सूरजगढ़ से निशान लेकर आए श्याम भक्त मंगलाराम ने मंदिर के ताले को मोरछड़ी से खोल दिया. उस समय से ही मंदिर के शिखर पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ता आ रहा है.

उसी दिन से हर साल यह अनोखी निशान पदयात्रा निकाली जाती है जिसे मंगलाराम के परिवार व सूरजगढ़ के लोग वर्तमान में इस परम्परा को निभा रहे हैं.

Two temples of Khatu Shyam in Surajgarh

सूरजगढ़ में श्याम बाबा का पहले एक ही मंदिर था. खाटू मेले के दौरान इसी मंदिर से निशान जाता था. पुराने मंदिर के पास एक और मंदिर बनने के बाद 2004 से दोनों मंदिरों से अलग-अलग निशान जाने लगे हैं.

खाटू मंदिर कमेटी ने दोनों मंदिरों को अहमियत देते हुए दोनों निशान को शिखर पर चढ़ाने की अनुमति दे दी. शिखर पर निशान चढ़ाने के बाद पैदल ही लौटते हैं. परंपरा है कि पदयात्रा जहां से शुरू होती है, वहीं संपन्न होनी चाहिए. इसलिए निशान चढ़ाने के बाद पैदल लौटते हैं.

काफी फेमस और अनोखी है यह निशान पदयात्रा

यह निशान पदयात्रा काफी फेमस और अनोखी है जिसमें महिलाएं हाथों में निशान के साथ-साथ सिर पर जलती हुई सिगड़ी लेकर चलती हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस महिला के मन की मुराद पूरी हो जाती है तो वह महिला सिर पर जलती हुई सिगड़ी लेकर खाटू श्याम मंदिर मे आती है और बाबा को अर्पित करती है.

सूरजगढ़ निशान पदयात्रा 90 घंटों में होती है पूरी

सूरजगढ़ से चलने वाली यह निशान पदयात्रा कुल 90 घंटे तक चलती है. यात्रा मे भक्तजन भजन गाते, झूमते हुए चलते हैं. जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ती है पदयात्रियों की संख्या बढ़ती जाती है.

वर्ष 2023 मे सूरजगढ़ निशान पदयात्रा कब निकलेगी?

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूरजगढ़ निशान पदयात्रा निकाली जाएगी. बाबा श्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा. सूरजगढ़ निशान पदयात्रा 26 और 27 फरवरी को शरू होकर 4 मार्च को श्याम बाबा को मंदिर मे निशान चढ़ाएगी. 

Written By

Uma Vyas {MA (Education), MA (Public Administration), MA (Political Science), MA (History), BEd}

Disclaimer

आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं और इस में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. लेख की कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Khatu.org के नहीं हैं. आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Khatu.org उत्तरदायी नहीं है.

आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. अगर आलेख में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी गई है तो वह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.

Connect With Us on YouTube

Travel Guide
Khatu Blog
Khatu Darshan

Advertisement