खाटू श्याम मंदिर में उत्सव, Festivals in Khatu Shyam Temple

खाटू श्याम मंदिर मे मुख्यतया फागोत्सव (फाल्गुन लक्खी मेला), जन्मोत्सव और प्रत्येक शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को त्योहार के रूप मे मनाया जाता है.

कार्तिक शुक्ल एकादशी को जन्मोत्सव और फाल्गुन शुक्ल एकादशी को फागोत्सव (फाल्गुन लक्खी मेला) का आयोजन होता है. इसके अलावा शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी के साथ और भी कई त्योहारों का आयोजन किया जाता है.

फागोत्सव (फाल्गुन लक्खी मेला), Fagotsav (Falgun lakkhi Fair) 

फाल्गुन मेला राजस्थान का सबसे बड़ा त्योहार है. फाल्गुन सुदी एकादशी को शीश प्रकट हुआ था, इसलिए मेले का आयोजन वास्तव में उसी महीने की 9वीं से 12वीं तक किया जाता है.

फाल्गुन मेले के दौरान विशेष निशान यात्रा का आयोजन किया जाता है. यह पवित्र यात्रा रींगस से शुरू होती है जो खाटू धाम से 19 किमी दूर है. इस यात्रा में श्याम जी के भक्त हाथों में निशान (ध्वज) लेकर मंदिर तक जाते हैं.

Also Read फाल्गुन मेला खाटू श्याम मंदिर का प्रमुख त्यौहार | Falgun Mela Top festival of Khatu Shyam Temple

विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जहां प्रसिद्ध भजन गायक आते हैं और भक्तों का आध्यात्मिक मनोरंजन करते हैं. बाबा के भक्त भक्ति में खो जाते हैं और डीजे पर डांस भी करते हैं.

कुछ भक्त गुलाल से खेलते हैं और श्याम जी बाबा की मंत्रमुग्ध प्रार्थना में खुद को मुक्त कर लेते हैं. मेले के अंतिम दिन बाबा के लिए खीर और चूरमा का विशेष प्रसाद बनाया जाता है जिसे बाद में सभी भक्तों को दिया जाता है.

जन्मोत्सव, Birth Anniversary or Birthday

बाबा श्याम का जन्म कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष के 11 वें दिन हुआ था इसलिए कार्तिक शुक्ल एकादशी को श्याम जन्मोत्सव के रूप मे मनाया जाता है. इस दिन भक्तजन बाबा के दरबार मे इकट्ठे होते हैं और केक भी काटते हैं.

एकादशी और द्वादशी, Ekadashi and Dwadashi

एकादशी और द्वादशी एक उत्सव है जिसे इस तथ्य के कारण महत्व मिला है कि श्री श्यामजी का जन्म कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष के 11 वें दिन हुआ था. द्वादशी एक उत्सव है जहां श्री श्यामजी ने महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान कृष्ण को अपना सिर "शीश" दान किया था.

Written By

Uma Vyas {MA (Education), MA (Public Administration), MA (Political Science), MA (History), BEd}

Disclaimer

आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं और इस में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. लेख की कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Khatu.org के नहीं हैं. आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Khatu.org उत्तरदायी नहीं है.

आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. अगर आलेख में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी गई है तो वह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.

Connect With Us on YouTube

Travel Guide
Khatu Blog
Khatu Darshan

Advertisement