मेले के समय रींगस से खाटू श्याम जी कैसे जाएँ? - Mele Ke Samay Reengus Se Khatu Shyam Ji Kaise Jayen? इसमें मेले के समय खाटू जाने का रास्ता बताया है।
आजकल शनिवार, रविवार और सरकारी छुटियों के दिन खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।
हर महीने की एकादशी और द्वादशी को खाटू श्याम जी का मेला भरता है जिस वजह से इन दो दिनों के लिए खाटू में हर तरफ लोग ही लोग दिखाई देते हैं।
ऐसे ही कई बार रींगस से खाटू जाने वाला रोड ट्रैफिक जाम के चलते कई-कई घंटो के लिए बंद हो जाता है। लोग कई घंटे तक जाम में फँस जाते हैं।
इसके साथ जब फाल्गुन में लक्खी मेला भरता है उस समय रींगस से खाटू श्याम जी मार्ग पर वाहन बंद कर दिए जाते हैं और इस रास्ते को केवल पदयात्रियों के लिए ही खोला जाता है।
इन सभी स्थितियों में आपको रींगस से खाटू जाने वाले इस रास्ते की जगह दूसरे रास्ते से जाना चाहिए ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके।
इस दूसरे रास्ते से जाने के लिए आपको रींगस-सीकर रूट पर रींगस से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर ठीकरिया से आगे मंढा मोड़ तक जाना होगा।
मंढा मोड़ से मंढा गाँव होते हुए खाटू श्याम जी जाया जा सकता है। रींगस से मंढा मोड़ होते हुए खाटू श्याम जी जाने की दूरी लगभग 27 किलोमीटर है।
See also in English How to go Khatu Shyam Ji during Mela?
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog