जयपुर से रींगस होकर खाटू श्याम जी कैसे जाएँ?

जयपुर से रींगस होकर खाटू श्याम जी कैसे जाएँ? - Jaipur to Khatu Shyam Distance, इसमें जयपुर से रींगस होकर खाटू श्याम जाने के बारे में जानकारी दी गई है।

Jaipur to Khatu Shyam Distance


खाटू श्याम जी जयपुर जंक्शन से करीब 80 किलोमीटर दूर है। यह शहर सीकर जिले में है। यहां पहुंचने के लिए पहले रींगस जाना पड़ता है।

जयपुर से रींगस की दूरी लगभग 62 किलोमीटर है, और रींगस से खाटू की दूरी करीब 18 किलोमीटर है।

रींगस शहर नेशनल हाइवे नंबर 52 पर है, जो जयपुर से सीकर तक चार लेन का बना है। रींगस में एक रेलवे जंक्शन भी है, जो जयपुर, दिल्ली, अजमेर और सीकर से सीधे जुड़ा है।

जयपुर से रींगस आप बस या ट्रेन से जा सकते हैं। बस से जाने के लिए नेशनल हाइवे नंबर 52 का रास्ता लेना होगा। ट्रेन से जाने के लिए जयपुर से रींगस के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं।


सीकर, बीकानेर और दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनें रींगस से होकर गुजरती हैं, जिनसे आप रींगस पहुंच सकते हैं। रींगस से खाटू तक सड़क मार्ग से जाना होगा।

खाटू श्याम जी रींगस से दांता रामगढ़ रास्ते पर है। रींगस से खाटू श्याम जी की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है और यह स्टेट हाइवे से जुड़ा है।

रींगस से खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए पहले रींगस जंक्शन या रोडवेज बस स्टैंड से खाटू मोड़ आना होगा। रींगस जंक्शन से खाटू मोड़ ज्यादा दूर नहीं है। आप ऑटो या पैदल भी वहां पहुंच सकते हैं।

खाटू मोड़ से खाटू श्याम जी मंदिर के लिए कई बसें और टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं।

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने