दिल्ली से खाटू श्याम कैसे जाएँ? - Delhi Se Khatu Shyam Kaise Jayen? इसमें दिल्ली से खाटू श्याम जी की दूरी के साथ जाने के बारे में जानकारी दी है।
दिल्ली से खाटू श्याम जी की दूरी लगभग साढ़े तीन सौ किलोमीटर है जिसमें दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर जंक्शन की दूरी लगभग 265 किलोमीटर और जयपुर से खाटू श्याम जी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है।
इस प्रकार दिल्ली से खाटू श्याम जी की कुल दूरी लगभग 350 किलोमीटर है। दिल्ली से जयपुर जाने के लिए बस और ट्रेन दोनों उपलब्ध हैं।
अगर आप दिल्ली से बस के द्वारा खाटू आना चाहते हैं तो आपको नेशनल हाईवे नंबर 48 के जरिये जयपुर आना होगा। इस रास्ते से भिवाड़ी, बहरोड़, कोटपूतली, शाहपुरा होकर जयपुर आना होगा।
अगर आप दिल्ली से ट्रेन के द्वारा खाटू आना चाहते हैं तो आप अलवर होते हुए जयपुर जंक्शन आ सकते हैं। जयपुर से आप बस या ट्रेन के द्वारा रींगस होते हुए खाटू जा सकते हैं।
अब हम दिल्ली से खाटू श्याम जी जाने के उस रास्ते के बारे में बात करते हैं जो दिल्ली से सीधा खाटू जाता है। इस रास्ते से जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इस छोटे रास्ते से जाने पर दिल्ली सराय रोहिल्ला से खाटू श्याम जी की दूरी लगभग 270 किलोमीटर होती है जो जयपुर वाले रास्ते से लगभग 70 किलोमीटर कम है।
अगर आप बस के द्वारा दिल्ली से खाटू आना चाहते हैं तो आपको नेशनल हाईवे नंबर 48 के जरिये सबसे पहले शाहपुरा आना होगा।
शाहपुरा से जयपुर ना जाकर ना जाकर अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर होते हुए रींगस जाना होगा। रींगस से सड़क मार्ग से खाटू जाना है।
अगर आप ट्रैन के द्वारा दिल्ली से खाटू आना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस होकर फुलेरा जाने वाली ट्रैन से रींगस जंक्शन पर उतर जाना है। रींगस से सड़क मार्ग से खाटू जाना है।
दिल्ली से खाटू के इन दोनों रास्तों में दिल्ली से जयपुर होकर आने में रींगस तक नेशनल हाइवे मौजूद है जबकि शाहपुरा से श्रीमाधोपुर होकर रींगस तक स्टेट हाइवे से मौजूद है। अब आपको तय करना है कि आपके लिए कौनसा रास्ता सही रहेगा।
See also in English Delhi to Khatu Shyam Distance
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog