2026 में किस तारीख को भरेगा खाटू श्याम फाल्गुन लक्खी मेला? - Khatu Shyam Mela Date, इसमें इस साल खाटू श्याम के मेले की तारीख और तिथि की जानकारी है।
खाटू श्याम मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला फागोत्सव यानी फाल्गुन लक्खी मेला सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण उत्सव माना जाता है। इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटू नगर पहुँचते हैं।
रींगस से खाटू तक का मार्ग श्रद्धालुओं की भक्ति से भर जाता है। इस रास्ते पर जगह-जगह भंडारे और सेवा केंद्र लगाए जाते हैं, जहाँ भक्तों को भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। हाथों में ध्वजा लिए और “श्री श्याम” के जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा करते हैं।
इस बार मेले में 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मेले की सभी व्यवस्थाएँ श्री श्याम मंदिर समिति और प्रशासन की देखरेख में होंगी।
2025 में खाटू श्याम का फाल्गुन मेला कब लगेगा?
साल 2025 में बाबा श्याम का यह भव्य लक्खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक खाटू धाम में आयोजित होगा।
आम तौर पर यह मेला दस दिनों तक चलता है, लेकिन इस बार यह बारह दिनों तक चलेगा। मेले की मुख्य शुरुआत फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होती है और यह द्वादशी तक चलता है। इनमें से फाल्गुन सुदी एकादशी सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।
मान्यता है कि फाल्गुन सुदी एकादशी को ही बाबा श्याम का शीश श्यामकुंड पर प्रकट हुआ था और द्वादशी को उन्होंने अपना शीश भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित कर दिया था। यही कारण है कि यह मेला द्वादशी तक मनाया जाता है और इसे बाबा श्याम के भक्तों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Mandir-News