चेतक ने पार किया यह बाईस फीट का नाला - Chetak Naala Haldighati, इसमें महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक द्वारा बाईस फीट का नाला पार करने की जानकारी है।
{tocify} $title={Table of Contents}
जब-जब महाराणा प्रताप का नाम लिया जाता है तब-तब उनके साथ उनके घोड़े चेतक का नाम भी जरूर लिया जाता है। चेतक वही स्वामीभक्त घोड़ा था जिसने महाराणा प्रताप के प्राण बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।
इसी ने हल्दीघाटी के युद्ध के मैदान से निकल कर पास के पहाड़ों में 22 फीट चौड़े नाले को एक छलांग में पार करके महाराणा प्रताप को सुरक्षित जगह पर पहुँचाया।
इसी चेतक की याद में हल्दीघाटी की युद्ध भूमि से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बलीचा नाम की जगह पर चेतक की समाधि बनी हुई है जिसे चेतक स्मारक या चेतक चबूतरा के नाम से जाना जाता है।
इस समाधि को खुद महाराणा प्रताप ने अपनी निगरानी में एक स्मारक के रूप में बनवाया था। यह समाधि, प्राचीन महादेव के मंदिर के बगल में बनी हुई है।
यहाँ से पास में ही वह नाला है जिसे चेतक ने महाराणा प्रताप को अपनी पीठ पर बिठाकर एक छलांग में पार किया था। अब इस नाले को हल्दीघाटी नाला भी कहा जाता है।
इस नाले की चौड़ाई लगभग 22 फीट है। पानी ना बहने और कंटीले पेड़ों और झाड़ियों की वजह से यह नाला अब नाले जैसा नहीं लगता है। यह एक खाई जैसा दिखाई देता है।
नाले में नीचे थोडा आगे जाने पर आपको थोडा-थोडा पानी बहता हुआ अब भी नजर आ जाता है। बारिश के मौसम में यह पानी बढ़कर एक छोटे बरसाती नाले जैसा रूप ले लेता है।
पुराने समय में यह नाला अधिकतर समय बहते रहता था। जब बारिश हो जाती थी तब इसमें काफी पानी आ जाता था जिस वजह से यह बहुत तेजी से बहने लग जाता था।
18 जून 1576 के दिन, जब हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था, उस दिन भी काफी तेज बारिश हुई थी, जिस वजह से यह नाला बहुत चौड़ा होकर तेजी से बहने लग गया था।
बारिश के पानी की वजह से युद्ध भूमि में बहे रक्त ने भी पानी में मिलकर एक तालाब का रूप ले लिया था जिसे रक्त तलाई कहा जाता है।
युद्ध में कुछ ऐसा हुआ था कि युद्ध भूमि में मानसिंह के हाथी की सूंड पर लगी तलवार से चेतक की एक टांग कट गई थी लेकिन फिर भी चेतक महाराणा को लेकर युद्ध में दौड़ता रहा।
बाद में जब युद्ध नीति के तहत जब महाराणा युद्ध से निकल रहे थे तब कुछ मुग़ल सैनिक उनके पीछे लग गए।
चेतक महाराणा प्रताप को लेकर दौड़ते-दौड़ते इस नाले तक आया और बिना कुछ संकोच किये एक छलांग में 22 फीट चौड़े नाले को पार कर गया।
नाले को पार करने के बाद वह कुछ दूरी पर एक इमली के पेड़ के पास जाकर गिर पड़ा और अपने प्राण त्याग दिए। इस इमली के पेड़ को खोड़ी इमली के नाम से जाना जाता है।
महाराणा प्रताप को सुरक्षित जगह पहुँचाकर चेतक इतिहास में ऐसा अमर हुआ कि आज जब भी कहीं महाराणा प्रताप का नाम आता है तो उनके साथ चेतक का नाम जरूर आता है।
महाराणा प्रताप की ज्यादातर प्रतिमाएँ चेतक के ऊपर बैठे हुए ही है, बिना चेतक के उनका स्टेचू बहुत कम जगह पर है।
पास ही पहाड़ी के ऊपर महाराणा प्रताप स्मारक बना हुआ है। यहाँ पर महाराणा प्रताप की चेतक पर बैठी प्रतिमा बनी हुई है।
इस जगह से चारों तरफ दूर-दूर तक का सुन्दर नजारा होता है। चारों तरफ जंगल ही जंगल दिखाई देता है। अगर आप हल्दीघाटी जा रहे हो तो आपको चेतक के इस स्मारक पर जरूर जाना चाहिए।
चेतक नाले के पास घूमने की जगह - Places to visit near Chetak Naala
अगर हम चेतक नाले के पास घूमने की जगहों के बारे में बात करें तो आप चेतक की समाधि, हल्दीघाटी का दर्रा, महाराणा प्रताप स्मारक, महाराणा प्रताप की गुफा, बादशाही बाग, रक्त तलाई आदि जगह देख सकते हैं।
चेतक नाले तक कैसे जाएँ? - How to reach Chetak Naala?
अब हम बात करते हैं कि चेतक नाले तक कैसे जाएँ। चेतक नाला, हल्दीघाटी के दर्रे के पास बलीचा नामक जगह पर पहाड़ियों के बीच में स्थित है।
उदयपुर रेलवे स्टेशन से यहाँ की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है। उदयपुर से चेतक नाले तक जाने के लिए आपको उदयपुर-गोगुंदा हाईवे पर घसियार से आगे ईसवाल से राइट टर्न लेकर लोसिंग होकर जाना है।
इस नाले की तरफ जाने के लिए आपको बलीचा में चेतक समाधि के सामने की ओर महाराणा प्रताप स्मारक की तरफ जाने वाले रास्ते पर घुमाव से लेफ्ट साइड में जाना होता है।
घुमाव पर कोई बोर्ड नहीं लगा होने की वजह से ज्यादातर लोगों को तो इस नाले के बारे में पता ही नहीं चल पाता है और वे ऊपर स्मारक की तरफ आगे निकल जाते हैं।
नाले वाले रास्ते पर आगे जाने पर एक राउंड वाल नजर आती है। यह राउंड वाल, वर्षों पहले इस जगह पर चेतक के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए बनाई गई थी।
यहाँ से सामने की तरफ वह नाला दिखाई देता है जिसके सामने वाले छोर से इस तरफ वाले छोर को पार करने के लिए चेतक ने लगभग 22 फीट लंबी छलांग लगाई थी।
अंत में आपको यही कहना है कि अगर आप महाराणा प्रताप के स्वामीभक्त घोड़े चेतक के बलिदान को महसूस करना चाहते हैं तो आपको इस चेतक नाले को जरूर देखना चाहिए।
चेतक नाले की मैप लोकेशन - Map location of Chetak Naala
चेतक नाला का वीडियो - Video of Chetak Nala
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
घूमने की जगहों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें
घूमने की जगहों की जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Travel-Guide