खाटूश्यामजी में अयोध्या की तरह बनेगा मंदिर कॉरिडोर - Khatushyamji Mein Banega Ayodhya Jaisa Mandir Corridor, इसमें श्याम मंदिर कॉरिडोर की जानकारी है।
इस बजट में बाबा श्याम के भक्तों के लिए एक नई सौगात देने की घोषणा की गई है जिसमें खाटू नगरी को अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तरह मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा।
कॉरिडोर में रिंग रोड़ से मंदिर तक के रास्ते चौड़े होने के साथ multi-storey parking और पैदल पथ को विकसित किया जाएगा जिसके लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं का दबाव काफी बढ़त जा रहा है इसलिए प्रवेश और निकासी मार्ग की चौड़ाई को 100 फीट चौड़ा रखने के साथ इन्हें सीधा रिंग रोड़ से जोड़ा जाएगा।
आपको बता दें कि रींगस से खाटूश्यामजी के लिए रेल लाइन की घोषणा हो चुकी है इसलिए आने वाले समय में खाटू में श्रद्धालुओं की संख्या और ज्यादा बढ़ेगी।
इसलिए खाटू श्यामजी में अतिक्रमण अटने के साथ-साथ नए और चौड़े रास्तों और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह बनाना बहुत जरूरी है।
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।