खाटू श्यामजी से सालासर बालाजी चलेगी रेल - Khatu Shyam Ji Se Salasar Balaji Chalegi Train, इसमें खाटू से सालासर बालाजी के लिए रेल सेवा की जानकारी है।
खाटू श्याम और सालासर बालाजी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने खाटू श्याम - सालासर - सुजानगढ़ के बीच नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे के लिए एक करोड़ 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।
इस राशि से खाटू श्याम - सालासर - सुजानगढ़ तक 45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे किया जाएगा।
सर्वे के बाद अगर रेल लाइन मंजूर होती है तो खाटू और सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर काफी आसान हो जाएगा।
इस रेल लाइन के बनने से ये दोनों धार्मिक स्थल एक दूसरे से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे जिससे श्रद्धालुओं का समय और पैसा दोनों बचेगा।
अभी श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी से सालासर जाने के लिए किराये की टैक्सी या रोडवेज की बसों का सहारा लेना पड़ता है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।
एक अनुमान के अनुसार पूरे साल में इन दोनों धार्मिक स्थलों पर लगभग सवा करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।