जन्मदिन पर बाल स्वरूप में दर्शन देंगे बाबा श्याम - Khatu Shyam Janmdin Par In Baton Ka Rakhen Dhyan, इसमें श्याम बाबा के जन्मोत्सव की जरूरी सूचना है।
देवउठनी एकादशी यानी 12 नवंबर को श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय मेले को देखते हुए खाटू कस्बे में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।
खाटू कस्बे में 10 से 13 नवंबर तक धारा 163 लागू कर दी गई है। दरअसल धारा 163 का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)में वही उपयोग है जो भारतीय दंड संहिता (Criminal Procedure Code) में धारा 144 का था।
सबसे खास बात यह है कि इस बार बाबा खाटू श्याम भक्तों को अपने बाल स्वरूप में दर्शन देंगे। साथ ही मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर श्रीनाथजी के दर्शन होंगे।
आपको बता दें कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू में हर वर्ष दो दिन का मेला भरता है जिसमें पूरे देश से लाखों श्रद्धालु आकर बाबा का जन्मदिन मनाते हैं।
इस बार मेले में 10 फीट से ज्यादा ऊँचे निशान ध्वज की बिक्री और उसे भक्तों द्वारा यात्रा के रूप में साथ लेकर चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ श्याम जनाना कुंड में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
इस बार श्रद्धालु मंदिर में निशान के साथ-साथ चढ़ावे के लिए किसी भी तरह की कोई सामग्री नहीं ले जा सकेंगे लेकिन फिर भी बहुत से श्रद्धालु रोक के बावजूद भी बाबा की मूर्ति की तरफ इत्र की शीशी और फूल फेंक देते हैं।
एक खास बात यह है कि हर वर्ष श्याम बाबा के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भक्तों द्वारा भारी आतिशबाजी की जाती है।
इसे देखते हुए इस बार मेले में आतिशबाजी को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है ताकि पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।
प्रशासन द्वारा सभी श्रद्धालुओं को पटाखों के बजाए दीप जलाकर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अगर आप बाबा श्याम के जन्मदिन पर खाटू नगरी जा रहे हैं तो आपको किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए धन्यवाद, जय श्री श्याम
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।